(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल|राजस्थान पंचायती एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की उपशाखा नारायणपुर की ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन निर्वाचन अधिकारी सुनील मेहता एवं चुनाव पर्यवेक्षक हवासिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में निष्पक्षता के साथ किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से शीशराम गुर्जर को ब्लॉक अध्यक्ष और कैलाश चंद को सभाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों का परंपरागत रूप से साफा व माला पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। चुनाव समारोह के दौरान जिलाध्यक्ष जयदर्थ यादव सहित रामभरोस यादव, दीवान सिंह, महावीर प्रसाद योगी, कुलदीप शर्मा, सुवा लाल जाट, राजीव लोचन, मदन मोहन शर्मा, नेत्रपाल यादव, मुरारी लाल गुर्जर, बद्री प्रसाद, पिंकी बाई, संतोषी स्वामी, हीरालाल गुर्जर, अखिलेश पंचोली, श्रवण कुमार, मानसिंह, कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।