ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|युवाओं को सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्यों कि यह उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है। रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा जागरूकता अभियान और जरूरमंदों की मदद कर युवा समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।यह बात सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान’ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने रविवार को ऋतुराज वाटिका में आयोजित यूथ मूवमेंट चित्तौड़गढ़ शहर की मासिक बैठक में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्य युवा पीढ़ी को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और उसे पूरा करने में मदद करते हैं।
बैठक में संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने नगरपरिषद क्षेत्र के सभी ब्लाॅक की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नये ब्लाॅक अध्यक्ष नियुक्त किये हैं।
चित्तौड़गढ़ शहर के कुम्भानगर ब्लाॅक में धीरज बिलोची, प्रतापनगर में बहादुर सिंह राठौड़, सैंथी में विशाल यादव, सेगवा हाउसिंग बोर्ड में हिमांशु गौड़, भोईखेड़ा में मुकेश जटिया, गांधीनगर में नीतेश सिंह, कीर खेड़ा में योगेश मीणा, शहर ब्लाॅक में आदित्य गोस्वामी और चंदेरिया ब्लाॅक में कर्मवीर सिंह को अध्यक्ष और सह अध्यक्ष पद पर शेरसिंह को नियुक्त किया है। इसी तरह चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष पद पर सुरेश चंद सालवी और सह अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर को मनोनीत किया है।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न वार्डों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक से पूर्व सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। बद्रीप्रसाद तिवारी ने संचालन किया और श्यामसिंह ने आभार प्रकट किया।