भीलवाड़ा: सीताकुण्ड महादेव मंदिर क्षेत्र के जंगल में 20 दिन के नवजात को पत्थरों से दबाकर तथा मुंह में फेवीस्टिक लगाने का मामला; त्वरित पुलिस कार्रवाई में माता व उसके पिता गिरफ्तार
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल. 23 सितंबर 2025 — थाना मांडलगढ़ पुलिस ने सीताकुण्ड महादेव मंदिर के पास जंगल में एक नवजात शिशु को पत्थरों से दबाकर एवं मुंह में फेवीस्टिक लगाकर लावारिस हालत में छोड़े जाने का खुलासा किया है। सूचना मिलते ही थाना मांडलगढ़ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और घायल स्थिति में पाए गए नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए एमजीएच अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया।
जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्रसिह यादव (आईपीएस), भीलवाड़ा के निर्देश तथा श्री पारस जैन (आर.पी.एस.) अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्री बाबूलाल आर.पी.एस. वृताधिकारी मांडलगढ़ की सुपरविजन में मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23.09.2025 को सूचना मिली कि अज्ञात कुमाता द्वारा लगभग 20 दिन के नवजात को जंगल में छोड़ा गया है। घटनास्थल की जांच और पास के सीसीटीवी फुटेज, तथा आसपास के अस्पतालों से पिछले 20 दिनों में हुई डिलीवरी-संबंधी सूचनाएँ एकत्रित कर विस्तृत अनुसंधान किया गया। पूछताछ और संकलित सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कुमाता (मां) व उसके पिता को डिटेन कर विस्तृत पूछताछ की, जिनके खिलाफ आरोप है कि अवैध पैदाइश छिपाने के इरादे से नवजात को जंगल में छोड़ दिया गया।
अभियोजन के तहत थाना मांडलगढ़ में प्रकरण संख्या 222@2025 धारा 93 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और मां व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से आगे की अनुसंधान प्रक्रिया जारी है तथा जांच में जुटी टीम घटनास्थल और आसपास के लोगों से और बयानों का संकलन कर रही है।
गठित थाना पुलिस टीम
- श्री घनश्याम मीणा, पु0नि0, थानाधिकारी, थाना मांडलगढ़
- श्री रामलाल सउनि, पुलिस थाना मांडलगढ़
- श्री सवाईदान कानी (2183), पुलिस थाना मांडलगढ़
- श्रीमती शीला (म0 कानी 1921), पुलिस थाना मांडलगढ़
- श्रीमती रश्मि कंवर (म0 कानी 1669), पुलिस थाना मांडलगढ़
पुलिस ने बताया कि नवजात का स्वास्थ्य फिलहाल अस्पताल में निगरानी में है और चिकित्सकीय मदद जारी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि कोई भी अटकलें न फैलाएँ और किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक चैनलों से पुष्टि करें।


