बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती उपखंड नारायणपुर में शुक्रवार को विधायक देवीसिंह शेखावत ने राजकीय कन्या महाविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि भवन निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार बालिका शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिससे छात्राओं को अपने ही क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। विधायक ने कहा कि यह नया भवन न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक शिक्षा वातावरण उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक बालिका को समान अवसर मिले और वे अपने सपनों को साकार कर सकें। इस मौके पर एसडीएम दिनेश शर्मा, कॉलेज प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह यादव, शशिकांत बोहरा, भवानीशंकर सैनी, नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सैनी, मनोहर नायक, धूडाराम महेश यादव, महेन्द्र चौधरी डॉ पूर्ण चौधरी,श्याम सिंह सरपंच, वैद भवानी शंकर,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, पप्पी चौधरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव,सहित नगरपालिका पार्षद और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


