New bus service from Goverdhan to Jaipur
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने गोवर्धन परिक्रमा देने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए कई नवीन बस का संचालन शुरू किया है।राजस्थान रोडवेज की लोहागढ़ डिपो ने नई बस सेवा शुरूआत की है, ये बस सेवा गोवर्धन से 09:15 चलकर डीग, नगर, कठूमर, खेड़ली, महुआ, दौसा होते हुए जयपुर दोपहर 03:15 पहुंचेगी एवं जयपुर से वापसी शाम 06:15 बजे चलकर उक्त मार्ग होते हुए गोवर्धन रात्रि 12:15 पहुंचेगी।