इंजीनियर रवि मीणा
कोटा:स्मार्ट हलचल|जिला परिषद के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कमल कुमार मीणा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े है, इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मीणा ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है। विकास कार्यों को गुणवत्ता व समयबद्धता. के साथ पूरा करवाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने ग्रामीण सेवा योजनाओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने और विभागीय माध्यम से समस्याओं के समाधान के लिए आगे आने का आह्वान किया।


