Homeराष्ट्रीयNEET-PG 2024 परीक्षा की नई तारीख घोषित ,11 अगस्त 2024 को आयोजित...

NEET-PG 2024 परीक्षा की नई तारीख घोषित ,11 अगस्त 2024 को आयोजित , दो शिफ्ट्स में संपन्न

नीट पीजी एग्जाम के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस 

New date of NEET-PG 2024 exam:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG 2024 परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी और इसे दो शिफ्ट्स में संपन्न किया जाएगा। दरअसल यह घोषणा NBEMS द्वारा 22 जून 2024 को जारी किए गए नोटिस की निरंतरता में की गई है, जिसमें परीक्षा को स्थगित करने की सूचना दी गई थी।

कट-ऑफ तिथि में कोई बदलाव नहीं

जानकारी के अनुसार NEET-PG 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 ही रहेगी। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता पूरी करने के लिए इस तिथि तक का समय मिलेगा।

नीट पीजी परीक्षा का प्रारूप

नीट पीजी परीक्षा के प्रारूप की बात करें तो इस परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते हैं। उम्मीदवारों को इन चारों विकल्पों में से सही, सर्वोत्तम या सबसे उपयुक्त उत्तर को चुनना होता है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। सही उत्तर पर उम्मीदवार को चार अंक जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे। 200 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे और 30 मिनट का समय मिलता है।

मेडिकल की पीजी कोर्सों में एडमिशन
नीट पीजी परीक्षा में भाग लेने के लिए एमबीबीएस डिग्री का होना जरूरी है। यह परीक्षा 13,886 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 26,699 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल के पीजी कोर्सों में दाखिला मिलता है, जिनमें सरकारी और निजी दोनों कॉलेज और संस्थान शामिल हैं।

दरअसल 22 जून 2024 को जारी नोटिस में NBEMS ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला सत्यनिष्ठा से छेड़छाड़ की आशंका के चलते लिया था। इस कदम का उद्देश्य परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करना था।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES