(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल|कस्बा स्थित शम्भू आश्रम में बुधवार को गोकुल प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आदर्श रामलीला मंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बैठक में अध्यक्ष अर्जुन लाल यादव का कार्यकाल बढ़ाया गया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिम्भूदयाल सैनी, उपाध्यक्ष पद पर सुबेसिंह सोलंकी, देवी सहाय सैनी और राजू प्रजापत को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, सचिव महेंद्र कुमार शर्मा, संगठन मंत्री लोकेश आत्रेय, महामंत्री राजन शर्मा, प्रचार मंत्री महेश श्रीवास्तव, सांस्कृतिक मंत्री वैद्य भवानीशंकर शर्मा, निदेशक गोकुल प्रसाद शर्मा, उप निदेशक मनोहर लाल नायक, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सोनी, व्यवस्थापक भवानीशंकर सैनी और संरक्षक बलवीर पारीक बनाए गए। इस दौरान नवगठित कार्यकारिणी को संगठन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी रामलीला मंचन को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर पूरण मल शर्मा, हनुमान छिपी, श्याम सुंदर आत्रेय, शंकर छिपी, मनोज शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।