प्रेम शंकर जोशी संरक्षक, शकुंतला खमेसरा अध्यक्ष, निर्मला सिंघवी मंत्री सर्वसम्मति से निर्वाचित
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तहत भीलवाड़ा में संचालित करुणा केंद्र की शुक्रवार को अरिहंत सामुदायिक भवन आरके कॉलोनी में नवीन कार्यकारिणी के चुनाव हेतु साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें संरक्षक प्रेम शंकर जोशी, अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा, मंत्री निर्मला सिंघवी, सहमंत्री अशोक कुमार सेन, कोषाध्यक्ष संगीता बाफना, उपाध्यक्ष रेखा पानगडिया, मीना सिंघवी सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।