समेलिया,देवरी तथा भेरुखेड़ा गांव की जनसंख्या करीब 4 हजार है,पंचायत मुख्यालय से 10 किमी. दूर..
(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के बिलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के समेलीया के ग्रामीणों ने शाहपुरा एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर समेलीया गांव को बिलिया ग्राम पंचायत से प्रथक कर नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा।बिलिया सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन बैरवा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को सौपे ज्ञापन में बताया की बिलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय से समेलियां गांव की दूरी करीब 10 किलोमीटर है।और समेलिया,देवरी तथा भेरुखेड़ा गांव की जनसंख्या करीब 4 हजार है।जो की ग्राम पंचायत बिलिया से अधिक है।वही ग्रामीणों का कहना है की बिलिया पंचायत मुख्यालय से समेलिया की दूरी होने से आमजन और वृद्ध महिला पुरुषो को आने-जाने में बहुत ज्यादा परेशान होती है।वहां जाने का कोई आवागमन का साधन नहीं है पंचायत मुख्यालय नहीं होने से ग्राम समेलिया में शिक्षा,स्वास्थ्य का बड़ा अभाव है सबसे बडा गाव होने के बावजूद अभी तक उच्च प्राथमिक विद्यालय ही हैं और कोई बड़ा स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। ग्रामीण ओम प्रकाश ने बताया की चुनावो के समय भी पंचायत मुख्यालय की दूरी होने से मतदान केंद्रों पर ग्रामीण नही पहुंच पाते हैं जिससे गांव की वोटिंग प्रतिशत भी काम होता है।पंचायत मुख्यालय नहीं होने से हमारा गांव विकास में बहुत ज्यादा पिछड़ा हुआ है।ज्ञापन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन बेरवा,उप सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद भील,लालाराम गुर्जर, माधु जाट,सांवर जाट, कैलाश गाडरी, ओमप्रकाश तेली,प्रहलाद गाडरी, सावत राम गाडरी, संजय जाट,ओम प्रकाश जाट,सुरेश जाट,प्रहलाद जाट, कैलाश खाती,रामदेव बेरवा,महावीर बैरवा मोजूद रहे।