(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत कोलाहेडा से ग्राम जोधपुरा को अलग कर एक नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं विधायक देवीसिंह शेखावत के निजी निवास ज्ञानपुरा पहुंचीं। ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए जोधपुरा को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि जोधपुरा एक राजस्व ग्राम है, जिसकी 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 2300 थी, लेकिन अब यह बढ़कर लगभग 4000 तक पहुंच गई है। पंचायतीराज के मापदंडों के अनुसार यह संख्या एक नई ग्राम पंचायत बनाने के लिए पर्याप्त है। वर्तमान में ग्राम पंचायत मुख्यालय कोलाहेडा से जोधपुरा की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है, जिससे ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ सुचारू रूप से प्राप्त करने के लिए गांव का अलग ग्राम पंचायत बनना आवश्यक है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधायक उनकी इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द ही जोधपुरा को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिलेगा। विधायक को ज्ञापन सौंपते समय सरदार सिंह यादव, अशोक यादव, बनवारी लाल, हरिराम मीणा, राकेश यादव, मातादीन शर्मा, श्योराम सिंह, पूरण सिंह, नंदसिंह, प्रहलाद यादव, अर्जुन यादव, संदीप यादव, ताराचंद गोठवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहीं।