बजरंग आचार्य
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल| नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार 06 नवंबर 2025 को सादुलपुर पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में ब्लॉक के सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ), संकुल शिक्षा अधिकारी (यसीईईओ) एवं साक्षरता प्रभारी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन जॉखड़ के मुख्य आतिथ्य एवं जिला साक्षरता अधिकारी राजेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन जॉखड़ ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत चलने वाले विविध कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से जागरूक रहते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया और साक्षरता के क्षेत्र में अपना पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला साक्षरता अधिकारी राजेन्द्र गहलोत ने साक्षरता के बारे में विस्तार से प्रक्रिया समझाई एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) बेधडक बड़सरा ने भी सभी प्रतिभागियों को साक्षरता के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही, दक्ष प्रशिक्षक सुमरे जागिंड उप प्राचार्य ने साक्षरता के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर, संदर्भ व्यक्ति (आरपी) कलावती और ब्लॉक साक्षरता समन्वयक संजीव कुमार शर्मा ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। अंत में, ब्लॉक समन्वयक संजीव कुमार ने समस्त सहभागी अधिकारियों एवं शिक्षकों का आभार प्रकट किया।


