Homeराजस्थानअलवरखंडेलवाल बने न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दौसा जिलाध्यक्ष

खंडेलवाल बने न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दौसा जिलाध्यक्ष

दौसा, स्मार्ट हलचल।जिले के मंडावर निवासी और पत्रकारिता जगत में अपनी सशक्त लेखनी व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार मनोज खंडेलवाल को न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) का दौसा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है उनकी यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थत्ते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिश कुमार आचार्य और राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र सोनी के निर्देशन में राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश कलाल की अनुशंसा पर की गई है यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें उनके लंबे पत्रकारिता अनुभव समाज के महत्वपूर्ण व ज्वलंत मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से उठाने की उनकी दक्षता और बेबाक पत्रकारिता के लिए प्रदान की गई है मनोज खंडेलवाल ने हमेशा जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता को अपनाया है और जनता की समस्याओं को बेबाकी से सामने लाने के लिए अपनी लेखनी और आवाज को एक प्रभावशाली माध्यम बनाया है उनकी इसी निडरता और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता को देखते हुए संगठन ने उन पर विश्वास जताया है और यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है संगठन को आशा है कि वे अपने नेतृत्व में दौसा जिले में संगठन को सशक्त बनाएंगे नए पत्रकारों को संगठन से जोड़कर उनकी सुरक्षा और हितों के लिए कार्य करेंगे तथा पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे मनोज खंडेलवाल की इस उपलब्धि पर संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों सहित पत्रकारिता जगत से जुड़े अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें बधाइयां दी हैं वहीं समाज के विभिन्न वर्गों और उनके परिचितों द्वारा भी लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं इस मौके पर मनोज खंडेलवाल ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES