शशिकांत शर्मा
वैर |स्मार्ट हलचल।नवीन स्कूल भरतपुर गेट कस्बा वैर वार्ड नंबर16आंगनबाड़ी केंद्र पर आज अमावस्या के दिन नौ बच्चों को प्रवेश दिया ।तिलक माला एवं ड्रेस पहनाकर जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को तिलक एवं ड्रेस वितरण की गई प्रशिक्षण देखकर के प्रवेश दिलाया.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड नंबर 16, 15 उमा अग्रवाल, मीनाक्षी सैनी, द्वारा बच्चों को पट्टी पूजन कर प्रवेश दिया बच्चों को शिक्षा के बारे में अवगत कराया की जीवन ही शिक्षा है इसलिए हमको शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए अच्छी पढ़ाई चाहिए जिससे पढ़ने से हमें अपने माता-पिताओं के कर्तव्य से हम उन्नति के रास्ते पर चल सके ।इसलिए प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया है कि शिक्षा ही जीवन है जीवन के पथ पर चलकर हमें अपना जीवन बनाना है आगे का भविष्य बनाना हमारा कर्तव्य है।जिसमें उपस्थित प्रीति, धर्म सिंह, सारथी, नीरज, हेमा, माया, एवं प्रधानाचार्य योगेश कुमार कृष्ण, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।













