New opium policy 2023 – 2024
बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/प्रतापगढ़ अफीम उत्पादक संघर्ष समिति के किसान प्रतिनिधियों ने व, अफीम किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री, के नाम जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन व मांग की गई है। कि तत्काल अफीम नीति 13 सितंबर 2023 में संशोधन करके किसान हित में नई पॉलिसी बनाई जाए।। समिति
के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष भंवरलाल डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि
राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डागी राष्ट्रीय संरक्षक रामकुमार योगी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बंन्शीलाल धाकड़ राजपूरा, प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय खानुखेड़ा, भेरुलाल पाटीदार, दिलीप पाटीदार गरदोडी, श्याम लाल प्रजापत पिल्लू, मंदसौर जिला अध्यक्ष भरत कुमार ट्रेलर, गरोठ तहसील अध्यक्ष राजा राम महर मेलखेड़ा, पर्वत सिंह झाला, रूपलाल कुमावत, देवत, चैन राम डांगी,सहित सभी किसानों ने कहा है कि भारत सरकार तत्काल अफीम नीति में संशोधन करके सिपीएस पद्धति को पूर्ण रूप से समाप्त करें, क्योंकि सिपीएस पद्धति देश व किसान हित में नहीं है व 1997/2003 तक के कटे हुए सभी अफीम पट्टे बिना किसी नियम जारी हो एंडी पी एस की धारा 8 / 29 को समाप्त किया जाए व अफीम डोडा चूरे की धारा 8 / 18 को हटाकर आबकारी में शामिल किया जाए। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह डांगी ने कहा है कि भारत सरकार व केंद्रीय नारकोटिक्स राजस्व विभाग को कई राज्यों में इलीगल खेती हो रही है उसे पर प्रतिबंध लगाना चाहिए वहां तो कुछ करती नहीं है और जहां वैधानिक तरीके से खेती होती है उन किसानों पर कई प्रकार के नियम थोपे जा रहे हैं यदि अगर अफीम नीति में संशोधन नहीं हुआ वह सिपीएस प्रद्धति नहीं हटाई गई तो समिति के पदाधिकारी द्वारा गांव गांव जाकर किसानों को पीले चावल देकर जोड़ेगी वह बहुत जल्द मंदसौर नीमच चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ के किसान अफीम नीति के विरोध में दिल्ली के लिए पैदल मार्च निकलेंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।