ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
हरसौर/स्मार्ट हलचल/बुधवार को ग्राम गुढ़ा के ग्रामीणों ने लामबंद होकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर विधायक अजयसिंह किलक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गुढ़ा को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। वर्तमान गोल पंचायत मुख्यालय 7 किमी दूर होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इसके बाद पूर्व सरपंच बजरंगदास राठौड़ एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह गुढ़ा की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम, तहसीलदार को भी ज्ञापन दिया। विधायक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सुमेरसिंह, , मोहब्बत सिंह, कैलाश सिंह, उगमसिंह, नाथूलाल मेघवाल, संपतराज वैष्णव, महावीर सिंह, रघुवीर शर्मा, रामलाल जांगिड़, मोहनलाल, कुलदीप सिंह, चेनसिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।