Homeराजस्थानजयपुरन्यू राजस्थान विद्या मंदिर, आसलपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस,...

न्यू राजस्थान विद्या मंदिर, आसलपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, विविध कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाया कौशल

अजय सिंह (चिंटू)

जोबनेर -स्मार्ट हलचल|न्यू राजस्थान विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आसलपुर में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल मेले से हुई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, समूह नृत्य, गीत, मंच नाटक और आकर्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक पी. आर. ढाका, सह-निदेशिका बबीता ढाका तथा प्रधानाचार्य कमलेश भाखर द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुचारू संचालन बंसीलाल रुण्डला ने किया।

इस अवसर पर अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे जिनमें—
बनवारी लाल मीणा, मानदास स्वामी, संजीव शर्मा, महेश जाजोरिया, अशोक भास्कर, जयकरण निर्मल, शहजाद खान, मोतीलाल कुमावत, विवेक कुमावत, यशपाल जाखड़, कौशल कुमावत, छोटेलाल कुम्हार, मनोज चौधरी, मीनू शर्मा, अनामिका कुमावत, सुशीला कुमावत, सुमन चौधरी, अनोप योगी, प्रीति पालीवाल, सुरज्ञानी बिलोनिया, रामनिवास चौधरी, विनोद जसवाल, रामसिंह चारण, मदन सामोता सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन बच्चों की खुशी और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ, जिसने बाल दिवस को यादगार बना दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES