किशन वैष्णव
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खामोर क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नई राज्यास की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलमग्न हो गया है। विद्यालय के प्रांगण, मुख्य द्वार और बरामदों में पानी भर जाने से शिक्षण व्यवस्था बाधित होने की आशंका है।ग्रामीण राधेश्याम कुमावत ने बताया कि पिछले कई घंटों से बारिश हो रही है, जिससे विद्यालय परिसर में जलभराव हो गया। शिक्षण प्रभावित न हो, इसलिए ग्रामीणों ने मिलकर इंजन लगाकर पानी की निकासी शुरू की। पिछले 12 घंटे से ग्रामीण इंजन चलाकर पानी बाहर निकाल रहे हैं।विद्यालय के प्रिंसिपल शूरवीर सिंह ने कहा यह समस्या हर वर्ष होती है क्योंकि विद्यालय चारों तरफ से नीचा है। हमने पहले से परमानेंट मोटर फिट कर रखी है, जिससे पानी लिफ्ट कर बाहर फेंका जाता है। लेकिन इस बार भारी वर्षा से पानी अधिक भर गया है। इसलिए स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से बड़ा इंजन लगाकर पानी निकाला जा रहा है।”
इस अभियान में शिक्षक शंकर लाल माली और छोटू लाल कोली सहित राधे श्याम कुमावत, कालू जी कुमावत, भवानी शंकर जी किर, मुकेश किर, प्रभु सेन, विष्णु कुमावत, कालू कुमावत, नारायण कुम्हार, द्वारका प्रसाद कुमावत, सुरेन्द्र कुमावत, जगदीश प्रजापत, विनोद किर, बबलू किर, दुर्गा लाल कुमावत, नारायण कुमावत, कन्हैया लाल दारोगा सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।