“सर्वाइकल कैंसर से बचाव की नई मुहिम: इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ का संकल्प”
“जन्मदिन पर गिफ्ट नहीं, वैक्सीनेशन: महिला स्वास्थ्य की ओर इनरव्हील कोटा नॉर्थ की नई पहल”
— “शिक्षा से स्वास्थ्य तक: इनरव्हील क्लब का व्यापक समाज सेवा कार्यक्रम”
कोटा।स्मार्ट हलचल|महिलाओं व बालिकाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने हेतु वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में मैमोग्राफी कैंप भी लगाए जाएंगे, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य की समय पर जांच और देखभाल सुनिश्चित की जा सके। यह घोषणा इनरव्हील क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमिला पारीक ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में कही। यह वैक्सीनेशन सदस्यों पर जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ पर आयोजित होंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमिला पारीक ने अपने कार्यकाल में महिलाओं के स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण,पर्यावरण संरक्षण,बाल कल्याण और सामाजिक कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता सक्सेना,आईपीपी सरिता भूटानी,अध्यक्ष प्रमिला पारीक,सचिव रजनी अरोरा,वाइस प्रेसिडेंट विजेता गुप्ता,कोषाध्यक्ष सरोज कालिया मंचासीन रही। कार्यक्रम संचालन मधु बाहेती ने किया। रेणु लाल पुरिया के सहयोग से कक्षा 8वीं की बालिका की शिक्षा शुल्क,अध्यक्ष प्रमिला पारीक के सहयोग से जरूरतमंद महिला के लिए कंपटीशन कोचिंग फीस और स्टडी मैटेरियल की व्यवस्था व बीना त्यागी के सहयोग से तेजस्विनी बालिका गृह रंगबाड़ी में कम्प्यूटर भेंट किया गया। समारोह में 5 नई सदस्यों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गई। इससे पूर्व स्वागत भाषण आईपीपी सरिता भूटानी ने पडा और गतवर्ष सचिव विजेता गुप्ता ने अपने कार्यो को मंच से साझा किया।
कॉलर एक्सचेंज से हुई जिम्मेदारी का हस्तांतरण
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष सरिता भूटानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमिला पारीक को कॉलर एक्सचेंज कर पिन सौंपते हुए क्लब की जिम्मेदारी हस्तांतरित की। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्यों ने नई अध्यक्ष को मंच पर लाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद दिलाया। नई कार्यकारिणी में रजनी अरोरा ने सचिव की जिम्मेदारी संभाली है।
सक्रीय महिला क्लब
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संगीता सक्सेना ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, “क्लब के सभी कार्य प्रशंसनीय हैं। क्लब में 38 सदस्य हैं और गत वर्ष 22 पुरस्कार जीते हैं, यह वास्तव में सराहनीय बात है। महिला क्लब होते हुए भी समाज सेवा के हर क्षेत्र में क्लब सक्रिय है।”उन्होंने मोबाइल की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “जितना समय हम मोबाइल को देते हैं, उतना समय अपनों को दें। यह आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
डस्टबिन और रंग आधारित मैपिंग की पहल
नव-निर्वाचित अध्यक्ष प्रमिला पारीक ने बताया कि न्यू मेडिकल कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण हेतु बायोमेडिकल, सूखा व गीला कचरा अलग रखने के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे और पौधारोपण किया जाएगा। मरीजों की सुविधा के लिए विभागवार रंगीन स्टीकर की मैपिंग कर मार्गदर्शन किया जाएगा।हर स्टीकर एक विशिष्ट रोग जैसे हृदय, हड्डी, किडनी आदि से संबंधित चिकित्सक कक्ष की दिशा को इंगित करेगा। इन रंगों की सूची मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित की जाएगी, जिससे मरीजों और परिजनों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा क्लब द्वारा नशामुक्ति, बुजुर्गों व महिलाओं की देखभाल, कौशल विकास, आर्थिक स्वावलंबन और बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए विभिन्न जनहितकारी योजनाएं वर्षभर संचालित की जाएंगी।
इस अवसर पर आईएसओ शशी झंवर ,क्लब कोऑर्डिनेटर रेणु लाल पुरिया,सदस्य गुरप्रीत आनंद,नीता सिंह गौड़
सुशीला मित्तल,अर्चना माथुर,मधु बाहेती,डॉ. वीनू बावेजा,बीना त्यागी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।