(बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल/सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में दो नई सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। यह विशेष स्वीकृति भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया की पहल पर मिली, जिन्होंने हाल ही में जयपुर में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की मांग को उनके समक्ष रखा।स्वीकृत सड़कों में पहली सड़क गांव भोजाण से रेलवे स्टेशन तक बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 2.30 किलोमीटर होगी और इसका निर्माण लगभग 60 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। दूसरी सड़क बैजुवा गांव से कानावासी गांव तक बनेगी, जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत 77 लाख रुपए है।
इस फैसले से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी और यातायात की सुविधा बेहतर होगी। ग्रामीणों ने इस स्वीकृति पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया का आभार व्यक्त किया है।