(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल|अजमेर/गोड्डा (झारखंड) से दौराई (अजमेर) तक नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू, किशनगढ़, मदार, अजमेर और दौराई को मिलेगा सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा ।केंद्रीय मंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताया है ।
चौधरी ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से झारखंड के गोड्डा से राजस्थान के दौराई (अजमेर) तक एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा प्रारंभ की गई है। इस सेवा की औपचारिक शुरुआत 27 जुलाई को गोड्डा रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन (19603) और (19604) का उद्घाटन करके की गई, जो 33 घंटे 30 मिनट की यात्रा के बाद अजमेर जिले के दौराई स्टेशन तक पहुँची। अजमेर में इसका शुभारंभ कल 3 अगस्त को होगा।
*संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर होगा ठहराव
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि यह ट्रेन झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होते हुए राजस्थान के अजमेर संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करती है और संसदीय क्षेत्र के किशनगढ़, मदार, अजमेर तथा दौराई स्टेशनों पर ठहरती है, जिससे इस क्षेत्र के लाखों नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। इस नई ट्रेन के शुभारंभ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने इसे स्थानीय जनता के लिए बड़ी सौगात बताया। यह सेवा न केवल क्षेत्रीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन, तीर्थयात्रा और नौकरी की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
इस ट्रेन के नियमित संचालन की शुरुआत 3 अगस्त 2025 से (ट्रेन संख्या 19603 – दौलाई से गोड्डा हर रविवार) और 5 अगस्त 2025 से (ट्रेन संख्या 19604 – गोड्डा से दौराई हर मंगलवार) से की जाएगी। यह साप्ताहिक एक्सप्रेस कुल 1666 किलोमीटर की दूरी को लगभग 33 घंटे 30 मिनट में तय करेगी और इस दौरान कुल 35 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन आधुनिक 22 एलएचबी कोचों से युक्त है, जिनमें स्लीपर, थर्ड AC, सेकंड AC तथा जनरल कोच शामिल हैं। इसमें हाई-राइज़ पेंटोग्राफ के साथ इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव द्वारा संचालन किया जाएगा और इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी अजमेर रेल मंडल के मदार यार्ड को दी गई है।