ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बागडोर अब जिले में सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले नवागत थानाधिकारी धर्मराज मीणा के हाथों में आ गई है। पदभार ग्रहण करने के बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों एव पत्रकारों ने एक उत्सव के रूप में थानाधिकारी का स्वागत किया। क्षेत्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ धर्मराज ने अपनी कुर्सी संभाली, तो अब बधाई और शुभकामनाओं का तांता लग गया है।
इस गरिमामय आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों ओर पत्रकार बंधुओं ने पुलिस प्रशासन से न केवल अपराधों पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई, बल्कि एक ऐसी पुलिसिंग की अपेक्षा भी की जो आमजन के प्रति संवेदनशील और सहायक हो। स्वागत करने वाले सभी का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि वे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं।
नवागत थानाधिकारी का अभिनंदन करने वालों में घटियावली उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी, पत्रकार ओम जैन शंभूपुरा, पत्रकार दुर्गेश लक्षकार, जेईएन प्रशांत कुमार सिंह, सीए राजेन्द्र सुराणा, समाजसेवी भेरूलाल जटिया, दीपक जायसवाल, वार्ड पंच रवि कल आदि कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
उपस्थित जनसमूह ने दबंग थानाधिकारी धर्मराज को उपरणा ओढ़ाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल एवं सफल कार्यकाल की मंगलकामना की।
जनता के इस स्नेह से अभिभूत होकर थानाधिकारी ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि वे पूर्ण निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि समाज में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस आमजन की मित्र बनकर कार्य करेगी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में नवाचार किये जायेंगे।
थानाधिकारी का शंभूपुरा थाने की कमान सम्भालना क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच बढ़ते विश्वास के एक नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।


