(केसरीमल मेवाड़ा)
चित्तौड़गढ़/स्मार्ट हलचल/आज बुधवार को आर.एन.टी.विधि महाविद्यालय,गांधीनगर चित्तौड़गढ़ में अध्ययनरत प्रथमवर्ष के विधि विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर की निकटता के मद्देनजर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.मीनाक्षी शर्मा, विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने जानकारी दी जिसमे आंतरिक परीक्षा,मूल परीक्षा,आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट फाइल एवं पेपर पेटर्न व इससे जुड़ी हुई विभिन्न आवश्यक जानकारियां महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तृत रूप से प्रदान की। महाविधालय समन्वयक गौरव त्यागी ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी नए छात्रो को उज्ज्वल भविष्य की अग्रीम शुभकामनाएं दी व मन लगाकर अध्ययन करने पर जोर दिया।
इस सत्र 2024-25 के मिड टर्म के सेमेस्टर नजदीक होने के चलते सभी छात्रों को अध्ययन में जुटने व परीक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के साथ महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होने पर जोर दिया। कार्यशाला में उप
प्राचार्या डॉ. प्रभा भाटी,
वरिष्ठ अधिवक्ता बी.एल.पोखरना एवं
विधि सहायक आचार्य अमित कोहली, गजेंद्र जोशी, डॉ. प्रियंका शर्मा,सोनू मेघवंशी डॉ. अनिल कुमार, मेहा दाड,सोनिया राजोरा मौजूद रहे।