सुनेल 12 जुलाई ।
स्मार्ट हलचल/सुनेल क्षेत्र के सामरिया में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति राज्य सरकार से मिल गई है जिससे अब सामरिया व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने पालतू पशुओं के इलाज के लिए सामरिया में ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी वहीं इसके साथ ही यहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन कर दिया गया है। जिससे पीएचसी की स्वास्थ्य संबंधी सुविधा भी अब ग्रामीणों को मिलना शुरू हो जाएगी। सामरिया निवासी पूर्व जनपद बरदीलाल भंडारी सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामरिया में नवीन पशु चिकित्सालय उपकेंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत होने पर राज्य सरकार ,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया एवं सांसद दुष्यंत सिंह का आभार व्यक्त किया है।