इंजीनियर रवि मीणा
कोटा :स्मार्ट हलचल|आज निमोदा कांग्रेस कमेटी के द्वारा इकाई अध्यक्ष केवल राम मेघवाल के नेतृत्व में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल रही तथा विशिष्ट तिथि पूर्व सरपंच सुखवीर चौधरी रहे अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया महिला पुरुषों ने सैकड़ों लोगों ने नवर्ष मिलन समारोह में भाग लिया तथा नववर्ष पर ग्रामीणों में महिला पुरुषों पानी बचाने का संकल्प लियाऔर एक दूसरे को नवर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी! आपसी मिलमिलाप ओर एक दूसरे का सहयोग लेकर पार्टी को संगठन को मजबूत करने के लिय हमेशा तैयार रहने की बात कही ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल ने कहा कि हमें बुराइयों को छोड़कर मिलजुलकर रहना चाहिए तथा पार्टी के हित में मिलकर मजबूती से काम करना और ग्रामीणों ने नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें ओम गुर्जर, महावीर मेघवाल अजय मेघवाल सत्यनारायण मेघवाल एडवोकेट, बंसी लाल केवट धनराज केवट मनीष पहाड़िया रामप्रसाद बैरवा बंसी बैरवा ब्रह्मा नंद मेघवाल ओम मेघवाल हंसराज मेघवाल चित्तर लाल बैरवा आदि सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष ओर बच्चे उपस्थित रहे!













