बेगूँ में नववर्ष पर निकलेगी वाहन रैली
पूर्व संध्या पर होगी भारतमाता की महाआरती
महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/हिन्दू नववर्ष को भव्य रूप से मनाने के लिये भारतीय नववर्ष स्वागत समिति बेगूँ के तत्वावधान में विभिन्न आयोजन का निर्णय लिया गया है। नववर्ष स्वागत समिति बेगूँ के संयोजक महेन्द्रसिंह राठौड एंव सहसंयोजक एडवोकेट कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रेल को हिन्दू नववर्ष को भव्य रूप से मनाने का निर्णय एक बैठक में लिया गया। बताया गया कि नववर्ष चैत्र शुक्ला एकम् विक्रम संवत 2081 दिनांक 9 अप्रेल 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर 9 अप्रेल मंगलवार को प्रात:7 बजे प्रमुख चौराहों पर लोगों को तिलक लगाकर एंव नीम की कोंपल व मिश्री का प्रसाद देकर शुभकामनायें दी जायेगी। उसके पश्चात प्रात: 9:15 बजे से नीलकंठ महादेव से वाहन रैली प्रारम्भ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुयी पुन: नीलकंठ महादेव पहुँचेगी। जहाँ वाहन रैली सम्पन्न होगी। नववर्ष के दिन ही रात्री 8 बजे लालबाई फूलबाई चौंक मे सामूहिक रूप से संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिनांक 8 अप्रेल सोमवार को लालबाई फूलबाई चौक में रात्री 8 बजे आकर्षक रंगोली बनाकर भारतमाता के चित्र के समक्ष दीपक लगाये जायेंगे व भारतमाता की महाआरती होगी ।