Homeभीलवाड़ानवजात शिशु सहित 4 की मौत नए साल की खुशियां मातम...

नवजात शिशु सहित 4 की मौत नए साल की खुशियां मातम में बदली

बीगोद@ स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा लाडपुरा हाईवे पर बीगोद के पास यश पावन तीर्थ धाम के यहां गुरूवार नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें हंसते खेलते तीन परिवारों की नये साल की खुशियां मातम में तब्दील हो गई । यश पावन तीर्थ धाम के यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने इक्को कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में एक महिला, एक मासूम सहित दो अन्य की मौत हो गई।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची । थाना प्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि भीलवाड़ा लाडपुरा हाईवे पर बीगोद के पास यश पावन तीर्थ धाम के सामने गुरुवार सुबह बीगोद से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बीगोद की तरफ आ रही इक्को कार से आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की इक्को कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, कार सवार में मेजा निवासी घणिया पत्नी भागचंद धोबी उम्र 26 वर्ष, कुशवंत पिता भागचंद उम्र 8 माह, कारोई निवासी नारायण पिता बरदू धोबी उम्र 30 वर्ष, चालक भानु प्रताप सिंह पिता भवर सिंह उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई वही मनु पुत्री भागचंद उम्र तीन वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज उदयपुर किया जा रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES