बानसूर। स्मार्ट हलचल|कोटपूतली-बहरोड़ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इंद्राज गुर्जर का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को कोटपूतली के डाबला रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में बड़े ही धूमधा से आयोजित किया गया । समारोह में बानसूर विधानसभा क्षेत्र से भीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा, जिन्होंने इंद्राज गुर्जर को फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा। पूर्व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, राजस्थान श्रमिक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव, कांग्रेस नेता मुकेश यादव, एडवोकेट विजय चौधरी, राजेश बागड़ी, हंसराज योगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीम सिंह पटेल व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल आर्य सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर इंद्राज गुर्जर को बधाई दी। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि नए अध्यक्ष के साथ संगठन नई ऊर्जा और नई दिशा के साथ आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में जोश, उत्साह और एकजुटता का खास माहौल देखने को मिला तों वहीं श्रमिक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि इंद्राज गुर्जर के नेतृत्व में कोटपूतली बहरोड़ जिला कांग्रेस कमेटी राजस्थान में सबसे अच्छा काम करेगी।


