ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजसमन्द से चित्तौड़गढ़ पदस्थापित नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी का चित्तौड़गढ़ में पदभार ग्रहण करने के बाद शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्थानीय सर्किट हाउस में उपरना व पगड़ी पहनाकर व बुके भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने शहर में सौहार्द और सद्भभावना स्थापित करने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए जनता को अपराध मुक्त चित्तौड़ देने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने शहर से आए प्रतिनिधियों से कहा कि वो हमेशा उपलब्ध है परंतु आप भी सकारात्मक रूप से पुलिस का सहयोग करे।
कार्यक्रम के सूत्रधार भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए (डॉ)अर्जुन मूंदड़ा ने स्वागत उद्बबोधन देते हुए शहर में कानून व्यवस्था एवं पुलिस की प्राथमिकता पर प्रकाश डाला सभी संगठनों के द्वारा समय समय पर कानून व्यवस्था हेतु सहयोग हेतु कृत संकल्पता बताई।
पुलिस कप्तान का स्वागत अभिनंदन संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया
मेवाड़ महोत्सव संस्थान के अध्यक्ष, जिला क्लब के सदस्य स्थाई लोक अदालत के सदस्य एडवोकेट प्रदीप काबरा, माहेश्वरी नगर सभा के अध्यक्ष राकेश मंत्री, अशोक कलन्त्री, नवरत्ना चैरिटेबल ट्रस्ट के वैभव मूंदड़ा, मीरा स्मृति संस्थान के सह सचिव सुनील ढीलीवाल, मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनंत समदानी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष आबिद शेख, नदीम शेख, जुल्फिकार छीपा, फेजान छीपा, आवेश शेख, जिला क्लब संस्थान के सचिव अरुण चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ गजेन्द्र जॉदोन, सुमित चोखड़ा नरोत्तम सिंह राणावत, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, प्रकाश मुरोठिया, गौरव जागेटिया, स्काउट गाइड से सीईओ चंद्रशेखर, अखिलेश श्रीवास्तव, पंकज दशोरा, गोवर्धन आचार्य, बजरंग दल संयोजक दीपक वर्मा, समाज सेवी पंकज सेन, सांवलिया बहुदेशीय विद्यालय के ओम प्रकाश जोशी सहित अनेक प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया।
नवरत्न ग्रुप के वैभव मूंदड़ा द्वारा विजय स्तंभ की प्रतिकृति भेंट की।
सभी प्रतिनिधियों से केप्टन मनीष त्रिपाठी रूबरू हुए व आगे सहयोग हेतू आश्वस्त किया।
अंत में सभी सदस्यों का अर्जुन मूंदड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।