बूंदी मदरसा कमेटी चेयरमैन जावेद जेड़ को झुंझुनूं में साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बूंदी कमेटी मदरसा चैयरमैन जावेद जेड़ ने एमडी चोपदार को हाड़ौती क्षेत्र में आने का न्योता दिया
बूंदी-स्मार्ट हलचल/ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष और मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार गुरुवार को झुंझुनूं पहुंचे। वे जयपुर से झुंझुनूं जाते समय बूंदी मदरसा बोर्ड कमेटी चेयरमैन जावेद जेड़ के साथ काफिले में थे। रास्ते में जगह-जगह रैली के रूप में स्वागत हुआ। दिनभर स्वागत सत्कार का सिलसिला चलता रहा।
झुंझुनूं में आयोजित कार्यक्रम में चोपदार ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन से कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से काम होगा। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की आगामी योजनाओं और संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में बूंदी मदरसा कमेटी चेयरमैन जावेद जेड़ को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
। इस मौके पर मदरसा बोर्ड उपाध्यक्ष नसरूद्दीन जेड, सरपंच प्रतिनिधि नवदीप पुरी, राहिन मलिक, मोनू जेड, फिरोज खान और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।