लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल/कस्बे के बाईपास स्थित नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर में शुक्रवार को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थांवला और आसपास के गांवों से आए लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दीं।कार्यक्रम के एक दिन पूर्व गुरुवार को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जो तेजा चौक स्थित तेजाजी मंदिर से शुरू होकर आयोजन स्थल तक पहुंची। कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बुधवार को दर्जनों ग्रामीण रामदेवरा से ज्योत लाने के लिए रवाना हुए थे। ये ज्योत शुक्रवार को नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची, जिसके बाद मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम की पूर्णाहुति की गई।