न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 19 मई को,Newly constructed building of Judicial Magistrate
– राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ की न्यायाधिपति शुभा मेहता करेंगी लोकार्पण
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा में टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे पर उनियारा-अलीगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उनियारा के नवनिर्मित भवन का रविवार, 19 मई को सुबह 10 बजे लोकार्पण समारोह आयोजित किया जायेगा।
अभिभाषक संघ उनियारा के अध्यक्ष व सचिव ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ की न्यायाधिपति श्रीमती शुभा मेहता होगी।













