Homeसीकरपीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में नवनिर्मित कक्षा कक्ष और...

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में नवनिर्मित कक्षा कक्ष और मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण

पीठाधिश्वर सांगलिया धुणी श्री ओमदासजी महाराज तथा भामाशाह बीएल मित्तल सह परिवार के सानिध्य में हुआ लोकार्पण

भूतकाल से सीखें बिना व वर्तमान में जियां बिना भविष्य कोनी बण – भामाशाह बीएल मित्तल

सुरेश कुमावत

दांतारामगढ़। स्मार्ट हलचल/दांता में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा कक्ष और उत्तर दिशा में निकलने वाले मुख्य द्वार का लोकार्पण सोमवार 14 अक्टूबर को संत शिरोमणि श्री ओमदासजी महाराज पीठाधिश्वर सांगलिया धुणी के सानिध्य में तथा भामाशाह बीएल मित्तल व उनकी धर्मपत्नी आभा मित्तल तथा उनके पुत्र कृष्ण मित्तल के मुख्यातिथि में हुआ लोकार्पण। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि भामाशाह बीएल मित्तल सह परिवार की अगवानी खेड़ापति बालाजी मंदिर से पुष्प वर्षा के साथ गाजे बाजे के साथ दांता के गणमान्यजनो द्वारा की। श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर में मित्तल सह परिवार को महंत श्री रमाकांत महाराज द्वारा पुजा अर्चना करवाकर मंदिर परिसर में भामाशाह मित्तल सह परिवार द्वारा पौधे लगाए गए उसके बाद गणमान्यजनो तथा रामदेवजी महाराज सेवा समिति सदस्यों द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इसी दौरान पत्रकार लेखक लिखासिंह सैनी, रमेश प्रजापत, प्रदीप सैनी, सुरेश नेमीवाल द्वारा दांता नगर स्मारिका प्रति भेंट की जिससे भामाशाह मित्तल ने सराहनीय कार्य बताया। श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता परिसर तक बैंड बाजे के साथ पहुंचे जहां विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्टाफ सहित गणमान्यजनो तथा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पुष्प वर्षा तथा माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने बताया की भामाशाह प्रेरक घीसालाल छिपा के मार्गदर्शन में भामाशाह मित्तल द्वारा विद्यालय में नवनिर्मित 60 लाख रूपये की लागत से 5 कक्षा कक्ष और मुख्य द्वार का लोकार्पण संत शिरोमणि श्री ओमदासजी महाराज पीठाधिश्वर सांगलिया धुणी के सानिध्य में तथा भामाशाह के रुप में योगदान देने वाले भामाशाह व पूर्व विधार्थी बी एल मित्तल व सपरिवार इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपस्थित रहे । भामाशाह बीएल मित्तल ने अपने उद्बोधन में विधार्थियों से कहा कि हमेशा माता-पिता की अनुमति से ही काम करना चाहिए तथा हमेशा कोई भी काम करो रूची लगाकर करो। उन्होंने कहा कि भूतकाल से सीखें बिना व वर्तमान में जियां बिना भविष्य कोनी बने, व्याख्याता पूरणमल जोरम के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति विधार्थियों तथा कमलेश राजस्थानी द्वारा दी गई। इस दौरान अतिथियों तथा भामाशाहों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति के सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अभिभावक गण उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES