आमजन सहित विद्यार्थी हो रहे है परेशान,आमजन में रोष
काछोला तहसील की वित्तीय स्वीकृति नही होने नही हो रहे है काम
काछोला 23 दिसंबर/स्मार्ट हलचल/काछोला, राजगढ़, सरथला, थलकलां, जस्सू जी का खेड़ा, झंझोला, मांगटला, जलिंद्री, ग्राम पंचायतो को नवसृजित जिला शाहपुरा जिले से पुन: भीलवाड़ा में शामिल करने की मांग को लेकर काछोला जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष संपत सिंह सोलंकी के नेतृत्व में काछोला सरपंच रामपाल बलाई, झंझौला सरपंच दुर्गालाल काबरा, उमराव सिंह सोलंकी,श्यामलाल आचार्य ,सूरतराम गगरानी, कैलाश गगरानी ,महावीर शर्मा सरथला, मुकेश खटीक, भगवान मंत्री, परमेश्वर शर्मा, शुभम मंत्री, मुरली मनोहर मुंदडा, संजय शर्मा एवं ग्रामवासियों क्षेत्रीय वासियों ने काछोला नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आठो पंचायतों को पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने और काछोला तहसील के लिए तहसील स्तरीय व्यवस्थाएं करने की मांग की गई।
तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा ने बताया कि प्राप्त ज्ञापन को उपखंड अधिकारी जहाजपुर ,जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । इस अवसर पर गिरदावर प्रकाश मुंदडा पटवारी रामकिशन जाट उपस्थित थे।
यह है 8 पंचायतों की समस्या-ग्रामीणों ने बताया कि काछोला तहसील वित्तीय स्वीकृति नही होने से ना तो मूल निवास,जाति, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,कन्वर्जन कार्य नही हो पा रहे है।
चार भागों में विभक्त काछोला सहित 8 पंचायते-ग्रामीणों ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से नवसृजित जिला शाहपुरा में शामिल होने के बाद काछोला उपखण्ड जहाजपुर,डिप्टी ऑफिस कोटडी,पंचायत समिति माण्डलगढ़ सहित एसपी ,कलेक्टर कार्यालय को लेकर अलग अलग जगहों पर जाना पड़ता है और आवागमन के साधन भी नही है दूरी भी अधिक है।
विद्यार्थी सहित आमजन परेशान -ज्ञापन के दौरान मुरली मूंदड़ा ने बताया कि पहले बिजोलिया क्रय विक्रय सहकारी समिति विक्रय केंद्र काछोला भीलवाड़ा जिले में आता था तब यहां पर समर्थन मूल्य खरीद पर किसानों से उनकी जींसवारी खरीदी जाती थी।
जब से काछोला शाहपुरा जिले में शामिल हुआ है तब से यहां पर खरीद केंद्र पूर्ण रूप से बंद हो गया, जिससे किसानों को अपनी मूंगफली उपज का मूल्य बाजार भाव से लगभग 2 से ₹3000 रुपये कम मिल रहा है। उन्हें राज्य सरकार द्वारा एमएसपी खरीद का लाभ नहीं मिल पा रहा है एवं शाहपुरा जिले में जाने के लिए कोई सुविधा भी नहीं है व विद्यार्थियों के लिए डॉक्यूमेंट में भी भारी परेशानी हो रही है और बिजली विभाग से सभी को बहुत परेशानी हो रही है।