अजीम खान चिनायटा
जटनंगला/स्मार्ट हलचल,ग्राम राराशाहपुर और ग्राम हाडौली, दोनों गांव जो कि वर्तमान में ग्राम पंचायत चिनायटा में आते हैं । जो कि ग्राम पंचायत चिनायटा मुख्यालय से लगभग 6 किमी से अधिक दूरी पर स्थित है। सरकार के नवीन दिशा निर्देश अनुसार पंचायतो का नव गठन किया जा रहा है। ग्रामीणो की मांग है कि सरकार के नये निर्देश अनुसार नवगठित पंचायत की जो शर्त 3000 जनसंख्या की रखी गई है उसके अनुसार राराशाहपुर और हाडौली दोनों की कुल जनसंख्या लगभग 3000 है । जो एक अलग से ग्राम पंचायत गठन की शर्तें पूरी करते हैं। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा विशेष मांग में केवल दोनों ही गांव राराशाहपुर और हाडौली से ही नवसृजित पंचायत का निर्माण में किसी भी अन्य पंचायत से विना जोड़-तोड़ के ही किया जाये । इसका विवरण सरकार द्वारा दिये दिशा निर्देश में भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि किसी दूसरे गांव से टूकडे करके नवसृजित पंचायत का गठन नहीं किया जायेगा। अतः गांववासियों द्वारा भी यही मुख्य मांग की गई है। इस अवसर पर रामनिवास डागुर, पतनसिह डागुर, परसराम डागुर मेव सिंह, देवीसिंह,सियाराम, रामदयाल सैन,मोहन सिंह,दिवान सिंह,शिब्बी, समय सिंह, विनोद कुमार,परभाती सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।