नवनिर्वाचित सांसद राव राजेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित
सर्व समाज द्वारा किया भव्य स्वागत
पावटा/स्मार्ट हलचल/कस्बा पावटा के राव रत्नाजी भवन में नव निर्वाचित सांसद राव राजेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ब्राह्मण महासभा, स्वामी समाज, योगी समाज, सैनी समाज, प्रजापत समाज, यादव समाज, सैनी समाज, जाट समाज, गुर्जर समाज, व्यापार मण्डल, नगरपालिका चेयरमैन सहित सर्व समाजों तथा व्यापारिक संगठनों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान गाजे – बाजे के साथ नवनिर्वाचित सांसद को सभा स्थल लाया गया। जहाँ क्षेत्र के सभी समाजों व्यापारिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह में बोलते हुए सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद मुझे दिया है। उसके लिए मैं सदैव जनता का आभारी रहूॅगा तथा जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूॅगा। राव साहब ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के नये आयाम स्थापित किए जायेगे।
राजस्थान सरकार में कैबीनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार में सभी वर्गो का सामूहिक विकास एवम उन्नति के कारण जो भारत का नाम देश विदेश में बढ़ा है वह हमारे लिए बड़े मान सम्मान की बात है। केंद्र द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को देश की उन्नति एवम आमजन के कल्याण के लिए लागू की गई जिससे सभी देशवासियों का भला हुआ। राज्य सरकार भी क्षेत्र में ईआरसीपी योजना के तहत पानी लाने मे जुटी है।
पिछली कांग्रेस सरकार पर कंसा तंज- मंत्री राठौड़ ने बिजली व्यवस्था को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताते हुए तंज कसा। राठौड़ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि गत दिनों प्रदेश बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहा था। इसके लिए पूरवर्ती कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार थी। उन्होंने अपने स्रोतो को विकसित करने की वजाय अन्य राज्यो से इस शर्त पर बिजली खरीदी की गर्मियों में वो बिजली आपको लौटा दी जायेगी। जब प्रदेश के लोगों को बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस दौरान राज्यों को बिज़ली लौटानी पड़ रही थी। अब राज्य सरकार केन्द्र सरकार की सहायता से सौर ऊर्जा का प्लांट लगाकर इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व सत्ताईषा राजपूत समाज अध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आशिष धनखड़, सत्ताईषा राजपूत समाज संरक्षक हरि सिंह शेखावत, गौड़ ब्राह्यण महासभा तहसील अध्यक्ष मदन लाल मिश्रा, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रामवतार सिंह, धूड़ सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह अधाली, सुरेश गठाला, कन्हैया लाल मीणा, योगी अशोक सुरेलिया एडवोकेट, जिला मंत्री एलन स्वामी, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सरदार मल यादव, जगदीश यादव, नरपत सिंह शेखावत, पावटा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अमरनाथ पटेल, लाल सिंह शेखावत, घीसा सिंह शेखावत, महेन्द्र गोयल, टीटू प्रधान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।