रविवार को बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का हुआ आयोजन
काछोला 23 मार्च -स्मार्ट हलचल/असाक्षरों के लिए उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को परीक्षा केंद्राध्यक्ष हीरा लाल शर्मा के सानिध्य में परीक्षार्थी परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे समयावधि में किसी भी समय आकर परीक्षा दे सकते है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पुरोहित ने बताया कि इसके लिए ब्लॉक स्तर पर सभी पंचायत स्तर पर पीईईओ केंद्र पर 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 66 वीक्षक सहित अन्य कार्मिक लगाए गए है। ब्लॉक मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके प्रभारी विनोद कुमार कोली ब्लॉक समन्वयक एवं वरिष्ठ सहायक विष्णु कुमार पोरवाल को लगाया गया है ।कॉर्डिनेटर विनोद कोली ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर इसमें साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत तथा 15 वर्ष से अधिक उम्र के नव साक्षर परीक्षा में शामिल होकर 5000 परीक्षार्थियों के लक्ष्य के अनुसार 1706 पुरुष व 3304 महिलाए सहित 5010 नव साक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुई। संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया कि महिला पुरुष नव साक्षरों का निरीक्षक पंकज कुमार त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली ने कुमकुम तिलक लगा व तिरंगा पट्टी ओढाकर स्वागत किया और प्रश्न उतर पुस्तिका वितरित किये।
साक्षरता परीक्षा को लेकर फसल कटाई का समय होने के बावजूद नवसाक्षर महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया,पंचायत मुख्यालय पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा में महिलाओं में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। परीक्षा केंद्र प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर ग्रामीण परिवेश में महिलाएं लोकगीत,मंगल गीत गाते हुए परीक्षा देने के लिए पहुंची। उन्होंने बताया कि केंद्र पर सुबह नो बजे से 37 महिला-पुरुष नवसाक्षरों ने परीक्षा दी।नव साक्षर परीक्षा का लक्ष्य शत प्रतिशत रहा। परीक्षा केंद्र पर पीएम श्री स्कूल धामनिया,प्राथमिक विद्यालय धामनिया,हरपुरा,जगपुरा,में नवसाक्षर महिला पुरुष ने परीक्षा दी।इस अवसर पर मोहम्मद शाबिर रँगरेज,मनोज धाकड़,बंशी लाल धाकड़,निहाल सिंह यादव,नैतिक जैन,दिनेश धाकड़,विष्णु गुप्ता,कल्पना मेघवंशी सहित आदि उपस्तिथ थे।