जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर के आदेश पर
जिले की आठों पंचायत समिति में में औचक निरीक्षण, सरपंचों में मचा हड़कंप
औचक निरीक्षण की खबर लीक हुई, 44 में से 2 में ही चल रही मस्ट्रोल
झालावाड़/स्मार्ट हलचल/जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर के आदेश पर
जिले की आठों पंचायत समिति में 124 अधिकारीयों की फौज जिले की आठों पंचायत समिति में मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया.औचक निरीक्षण की खबर लीक होने से जिले की कई पंचायत समितियों में एक्टिव वर्कर्स की संख्या का ग्राफ घट गया. हम बात करते है की जिले सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय में औचक निरीक्षण की खबर लीक होने से
एक्टिव वर्कर्स की संख्या 15 हजार से घटकर हुई,1600 हो गई . कई ग्राम पंचायतों में एक्टिव वर्कर्स की संख्या जीरो हो गई. केवल 44 ग्राम पंचायतों में से 2 में ही मस्ट्रोल चली. मनरेगा वेबसाइट से खुलासा हुआ कि 42 ग्राम पंचायतों में अधिकारी पहुंचे. जब एक्टिव वर्कर्स नहीं के बराबर मिले तो औचक निरीक्षण अपने उद्देश्यों में सफल नहीं हुआ. वही दुसरी और सरकार के धन की बर्बादी हुई.
अब देखना वाली बात हैँ कि जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी समेत लम्बी चौड़ी के विरुध्द कब कार्यवाही होंगी.
इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौर ने मामलें को टालते हुए पुराने कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इस सम्बन्ध यह भी बताया है कि मुख्य कार्य कारी अधिकारी कार्यवाही करेंगे.