समाचार सुनेल जुलूस में उपस्थित ग्रामीण
हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया कोटा का अखाड़ा रहाआकर्षण का केंद्र , अखाड़ा के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाएं
धनराज भंडारी
सुनेल 12 अप्रैल
स्मार्ट हलचल.राम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव कस्बे के घाणा चोक मैं स्थित श्री खेड़ापति बालाजी के मंदिर से दोपहर 2बजे प्रारंभ हुआ जिसमें कोटा की मशहूर बग्गी में भगवान हनुमान जी महाराज का बेवाण विराजमान कर कर जुलूस के आगे आगे घोड़े पर रणबांकुरे एवं डीजे और डीजे के पीछे नवयुवक हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए नृत्य कर रहे थे वही कोटा का मशहूर अखाड़ा रहा आकर्षण का केंद्र जिसमें अखाड़ा के खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाएं जिसमें ग्रामीण देखने के लिए उमड पड़े जुलूस में लगभग गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे जुलूस घाणा चौक बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर छतरी चौक, मेला मैदान, हनुमान जी की बगीची, पिड़ावा रोड, लोहार दरवाजा, छत्री चौक, राम मंदिर चौक, रंजा चौक, बस स्टैंड, तलाई रोड होते हुए आर्य समाज रोड, रंजा चौक ,शिव बल्डी चौक , कचहर चौक ,होकर हनुमान जी के मंदिर पर समापन हुआ बाद में हनुमान जी की महाआरती कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की इधर कनवाडी मैं कुंड बालाजी से भव्य जुलूस प्रारंभ किया गया जो कनवाड़ी होते हुए कनवाडा पहुंचा एवं वापस परिक्रमा करके पुनः हनुमान जी के मंदिर पहुंच महा आरती का प्रसाद वितरित की इसी प्रकार हनुमान जयंती महोत्सव हेमडा मैं भी शोभायात्रा निकालकर हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया वही छोटी सुनेल में भी हनुमान जी की शोभायात्रा निकाल जन्म उत्सव मनाया बाद में आरती कर महाप्रसादी वितरित की गई।