बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा।स्मार्ट हलचल|कनेरा स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय गणेशोत्सव बहुत ही धुमधाम हर्षो उत्हास धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया। अनन्त चतुर्दशी के पावन पर्व पर प्रातः वेला में गणपतिजी की वैदिक अनुष्ठान पूर्वक विशिष्ट पूजा अर्चना की गयी। वहीं पंडित श्यामलाल तिवाड़ी ने हवन पुजा व – पूर्णाहुति करवाई। तत्पश्चात विद्यालय से गणपतिजी की भव्य शोभायात्रा डीजे के साथ निकाली गई। वहीं शोभायात्रा के पश्चात कनेरा एनीकट पर महा आरती कर गणेशजी की प्रतिमा को श्रद्धा भाव से “अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोषों सहित विसर्जन किया गया। प्रभारी सुनीता भांभी एवं रत्नेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष बड़े हर्षो उल्लास और भक्ति भाव से विद्यालय में गणेशोत्सव का आयोजन होता हे i इसी कड़ी में इस वर्ष भी मिट्टी गोबर के गणेश बनाओ, गणेश जी की चित्रकला सहित गणेश भजन गीत प्रतियोगिता आयोजित हुई। संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि विसर्जन में ग्रामीण श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही साथ ही कनेरा थाना के थानाधिकारी श्यामलाल प्रजापत ,ए एस आई प्रकाश चंद्र खटीक , कॉन्स्टेबल रामनिवास सहित कनेरा थाना का जाब्ता तैनात रहा जिन्होंने बड़ी मुस्तैदी से सुरक्षित विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। गणेशोत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय में आयोजित हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा गणेशोत्सव के दौरान सम्पन्न विविध कार्यक्रमों के प्रतिभागियों व सहयोगियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।