Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़अगस्त में आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के नेक्स्टजेन सुपरस्टार 2025...

अगस्त में आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के नेक्स्टजेन सुपरस्टार 2025 का हुआ शंखनाद

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा अगस्त 2025 में आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के नेक्स्टजेन सुपरस्टार 2025 का शंखनाद रविवार देर शाम अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अर्थमंत्री राजकुमार काल्या एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा के कर कमलों द्वारा किया गया।
जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार समदानी ने बताया कि संगठन की षष्ठम कार्य समिति एवं चतुर्थ कार्यकारी मंडल की बैठक रविवार देर रात स्थानीय बेम्बू हाउस में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता राजकुमार काल्या एवं मुख्य अतिथि के रूप में युवा संगठन राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा उपस्थित थे। युवा संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र झंवर सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शशांक बिरला, प्रदेश महामंत्री नितेश लड्ढा, प्रदेश उपाध्यक्ष आयुष गगरानी एवं अथिति के रूप मे सेथी इकाई अध्यक्ष सत्यनारायण हेड़ा, पीयूष शारदा, देव करण समदानी, कृष्ण गोपाल हेड़ा दिनेश सोमानी, दीपक आगाल उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी विनोद न्याती ने बताया की बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला युवा संगठन की सभी तहसील एवं इकाइयों के अध्यक्ष महामंत्री सहित जिले में निवास कर रहे राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं कार्यकारी मंडल सदस्य, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य, प्रदेश कार्यकारी मंडल सदस्य, जिला कार्यकारी मंडल सदस्य उपस्थित थे।
संगठन के वैभव मुंदड़ा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी ने किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में युवा संगठन के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र गगरानी, पूर्व जिला अध्यक्ष भरत लड्ढा, सुनील गदिया, कबीर कॉलोनी इकाई अध्यक्ष राकेश जेतलियाँ सचिव कमल अजमेरा राकेश पोरवाल, मनोज मंडोवरा भी उपस्थित थे।
संगठन के ललित लढा ने बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं संगठन दुुवारा किये गये कार्यो का पतिवेदन प्रस्तुत किया एबं उनपर विचार विमर्श किया गया एवं माह अगस्त 2025 में युवा संगठन के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम नेक्स्टजेन सुपरस्टार के आयोजन पर भी चर्चा की गई।
सांस्कतिक मंत्री दीपक आगाल ने बताया बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपना अपना स्व परिचय दिया और युवा संगठन को किस प्रकार भविष्य में और भी आगे बढ़ाया जाए और अधिक अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ा जाए इस पर चर्चा की गई।
जिला खेल मंत्री दिनेश सोमानी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में राजकुमार काल्या ने कहा कि समय और स्थितियां तेजी से बदल रही है और जो व्यक्ति या संगठन समय के साथ अपने आप को नहीं बदलेंगे वह पीछे छूट जाएंगे और उनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होने की ओर चला जाएगा।
युवा संगठन राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा ने अपने उद्बोधन मे युवा संगठन के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा जो कार्यक्रम हाथ में लिए गए हैं और सामाजिक व युवा हित में जो योजनाएं चल रही है उनकी जानकारी दी और युवाओं से आव्हान किया कि वह आधिकारिक संख्या में इन योजनाओं से ना केवल स्वयं जुड़े बल्कि अन्य युवक एवं समाज जनों को भी इन योजनाओं से जोड़े और इनका लाभ सभी को दिलाए।
राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शशांक बिडला ने अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा संचालित बसंती लाल मनोरमा देवी काल्या अ. भा. की जानकारी दी।
जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल हेड़ा ने बताया कि बैठक में अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव नेक्स्टजेन सुपरस्टार 2025 का शंखनाद किया गया महोत्सव की पूरी जानकारी दी उन्होंने बताया कि पूरे जिले से प्रत्येक तहसील स्तर इकाई स्तर से युवाओं ने इस बैठक में भाग लिया।
जिले मे निवासरत राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल सदस्य निर्मल गगरानी अंकित काबरा उत्कर्ष तोतला, मंगल भराड़िया, पियूष नुवाल प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री अंकित जागेटिया, विकास पोरवाल,अनिल गदिया जिला उपाध्यक्ष राजेश काखानी, आशीष काबरा, भानु झंवर जिला संयुक्त मंत्री वैभव मुंधडा, गजेंद्र लड़ा तहसील अध्यक्ष चंद्र प्रकाश न्याती महावीर बाहेती, शैलेंद्र समदानी, राहुल मुंधडा, दीनबंधु सोमानी मनीष डाड अंशुमान बाहेती,नीलेश भूतडा, अंकित पोरवाल, अर्पित पोरवाल, अभिषेक पोरवाल, नीलेश असावा, श्याम नामधरानी, सतीश सोमानी रघुनानदन दूदानी, मुकेश काबरा, रौनक बहेड़िया गोपाल काबरा, लविश कुलदीप, दीपक सोनी पटवारी, अंकित मालीवाल, सतीश मंडोवरा, शुभम भराड़िया,पवन गट्ट्यानी मातृशक्ति के रूप में कार्यक्रम नेक्स्ट्जैन सुपर स्टार संयोजक मीना सोमानी,रिंकू चेचानी डॉक्टर इंदिरा बलदवा, स्वेता मंडोवरा, भावना आगाल, भावना न्याती, सेथी इकाई सचिव कैलाश मुंदडा, महिला संगठन सेथी सचिव नीलिमा झंवर, अदिति झंवर सहित सहित जिले की इकाइयों से इकाई अध्यक्ष लोकेश अजमेरा, अभिषेक मुंधडा, कुलदीप जागेटिया अभिनंदन काबरा,यश भण्डारी, जयेश काखानी हरीश मंत्री, विष्णु बाहेती,पुष्कर बाहेती,अंकित मुंधडा, आशीष मंत्री , चंचल मंत्री, अंकित लढा,वैभव चांडक, मनीष मंडोवरा, हरिश नारानीवाल, प्रदीप न्याती, अजय आगाल, दीपक गदीया, आशीष आगाल ,रौनक हेड़ा, राजेश जागेटिया,भरत आगाल, मनोज मंडोवरा, अनिल मंडोवरा,श्याम बसेर, कैलाश मालू,अनिल जागेटिया, मुकेश आगाल, कमल तोशनीवाल, शोरभ आगाल, अजय धुत, मनोज हेड़ा, अजय सोमानी, अनुराग काबरा सहित सभी इकाई से इकाई सचिव एवं कार्यकारी मण्डल सदस्यो की उपस्थिति रही।
बैठक मे कार्यक्रम के स्वागता अध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर,सयोजक पियूष शारदा, देवकरण समदानी, सत्यनारायण हेड़ा, विकास पोरवाल, खेल मंत्री दिनेश सोमानी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
मंच का संचालन दीपक आगाल एवं ललित लढा ने किया आभार जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल हेड़ा ने व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES