Homeभीलवाड़ाNGT कोर्ट में लगा केस उठालो वरना मार देंगे जान से रायला...

NGT कोर्ट में लगा केस उठालो वरना मार देंगे जान से रायला पुलिस ने 4 महिला आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

रायला । रायला धर्म तालाब अतिक्रमण के संबंध में जनहित याचिका दायर करने वाले समाजसेवी ओमप्रकाश सोमाणी के साथ अतिक्रमी व उनके परिजनों ने व्यक्तिगत रूप से रंजिश रखते हुए केस उठाने का जबरन दबाव बनाने व बलात्कार पोक्सो एसी एसटी के झुटे मुकदमे में फंसाकर जान से खत्म कर देने की धमकी देने के मामले में सोमाणी की लिखित रिपोर्ट के आधार पर रायला पुलिस ने 4 महिला आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.वही अन्य लोगो को नामजद किया है।

रायला गढ़ के चौक में रहने वाले ओमप्रकाश सोमानी ने जानकारी देते हुए कहा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला आरोपी बादामी पत्नी भेरू रेगर,नारायणी पत्नी नरेंद्र रेगर, लाड़ पत्नी रतन लाल खटीक, सुकन्या पत्नी कालू खटीक के साथ ही अन्य पाँच से 6 महिलाओं ने मेरी कपड़े की दुकान में अनाधिकृत रूप से घुसकर,गाली गलौच करते हुए बलात्कार पोक्सो एसी एसटी के झुटे मुकदमे में फसाने की बात कहते हुए कहा की NGT कोट में जो केस लगा रखा है या तो उसे उठाले या जान से हाथ धोना पड़ेगा ओर कई मुह दिखाने लायक नही छोड़ेंगे साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने बताया कि सोमानी की लिखित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप सोमाणी ने रायला थाने में लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए कहा की 5 नवम्बर को सुबह 10.15 पर मैं मेरी धामणिया रोड पर स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था कि वहां पर नरेंद्र पुत्र भैरूलाल रेगर के साथ ही सांवर पुत्र राधेश्याम खटीक ने फैक्ट्री में घुसकर मुझे धमकाते हुए कहा की तूने एनजीटी कोर्ट में जो केस लगा रखा है उसे उठा ले वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। जिस पर मैंने उन्हें समझाया कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है तो दोनों मुझे जान से मारने की धमकियां देते हुए वहां से चले गए। उसके बाद करीब शाम को 5.15 बजे 4 औरतें जो उक्त मुलजिमान के परिवार में से थी वो मेरी रायला सदर बाजार स्थित कपड़े की दुकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हुए मेरे मुनीम कालू गुर्जर के साथ धक्का मुक्की करते हुए कहने लगी कि ओमप्रकाश सोमानी कहां है, उसे या तो केस उठाना पड़ेगा या जान से हाथ धोना पड़ेगा। मुझे इस बात की जानकारी होने पर मैं मेरे घर के अंदर आ गया। उन औरतों को पता चलने पर उन्होंने अपने साथ आई अन्य औरतों को भी बुला लिया। महिला आरोपियों ने मेरे घर में अनाधिकार प्रवेश कर अंदर आ गई तथा मुझे गाली गलौच करते हुए धमकाने लगी कि एनजीटी कोर्ट में तुमने जो केस कर रखा है उसमें कैसे उठाने की लिखकर दो नहीं तो तुम्हें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे, तुझे बलात्कार, पोक्सो, एससी/एसटी के झूठे कैस में फंसा देंगे तथा जान से खत्म कर देंगे। हो हल्ला सुनकर मेरी पत्नी व बच्ची आ गई। इस संबंध में रायला पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES