रायला( लकी शर्मा) रायला का धर्मतालाब लगातार सुर्खियों में चल रहा है। वही एनजीटी कोर्ट के आदेश पर रविवार को धर्मतालाब में बने भारत पेट्रोल पंप को सीज किया गया और धर्मतालाब के पेटे में आ रही सड़को को भी ध्वस्त किया गया। एनजीटी कोर्ट ने गत दिनों अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया जिसके बाद रविवार को दोपहर में बनेड़ा एसडीम बनेड़ा तहसीलदार, विभाग के कर्मचारी पहुंचे, अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन हुआ । संसाधन उपलब्ध नहीं होने से व पर्याप्त पुलिस जाब्ता नही होने से अतिक्रमियो के खिलाफ लीपा पोती की जा रही है ।