Homeभीलवाड़ाएन जी टी नियमों के अनुसार संचालित होंगे ईंट भट्टे :- कुमावत

एन जी टी नियमों के अनुसार संचालित होंगे ईंट भट्टे :- कुमावत

शाहपुरा । शाहपुरा में मातेश्वरी ईट उद्योग तहनाल शाहपुरा के यहां पर जिला चिमनी भट्टा ईंट एसोसिएशन की मीटिंग सँरक्षक फतेसिंह और मुख्य अतिथि प्रधान शिव सिंह राठौड़ , प्रधान राजेश रामपुरिया के सानिध्य में जिला अध्यक्ष संजय कुमावत की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई। उपाध्यक्ष लादू लाल पहाड़िया और सचिव दिनेश पारीक ने जयपुर में आयोजित राजस्थान प्रदूषण मण्डल की बैठक का हवाला देते हुवे मुख्य रूप से एन जी टी दुवारा ईंट भट्ठे को 1 जनवरी से 30 जून तक ही भट्टो को चलाने की अनुमति मिलने की पूर्ण रूप से कार्य प्रणाली को समझाया। इस पर सभी मालिकों की राय ली जाकर अध्यक्ष संजय कुमावत ने सभी की राय जानने के बाद अपना निर्णय सुनाते हुए भट्ठे को 1 जनवरी से 30 जून तक संचालन करने के लिए एव ओर कई निर्णय लिए गए जैसे कि खनिज रॉयल्टी को 6 माह कराने हेतु इस विषय को विधानसभा मैं उठाना, प्रदूषण विभाग के आदेश से असोसिएशन को 30000 पौधे लगाने ,भट्ठे पर आ रही प्रशासनिक समस्या को दूर करने और 23.05.2025 को कलेक्टर महोदय के साथ मीटिंग मैं उपस्थित होने जैसे निर्णय सर्व सहमति से पारित किए गए । इस मीटिंग मैं सभी की सहमति से शाहपुरा फुलिया तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष गोविंद सिंह , उपाध्यक्ष बरकत कायमखानी , सचिव छोटू लाल बैरवा को बनाया गया इस मौके पर गोपाल माली,पुखराज चौधरी, प्रेम सिंह,विनोद सोनी , अनिल मेडतवाल , गणेश जी , राकेश जी मूंदड़ा, ,मथुरा लाल, इकबाल रंगरेज गोपाल सिंह,शिव सिंह भाटी,रामेश्वर लाल, जगदीश दाधीच, वसीम अकरम,राकेश जायसवाल,मिंटु खा , विनोद कुमार,हेमराज सोनी, लक्ष्मण कुमावत , जगदीश जाट, बाबू खान सहित जिले भर से आये 150 भट्टा मालिकों ने ऐसोसियन के निर्णयों की अनुपालना में अपनी सहमति प्रदान की एव संगठन की मजबूती के लिए अग्रणी कार्य कराने का सुझाव दिए। एन जी टी के नियमों मे काम करने एव ऐसोसियन से सहयोग की दिलाने की बात रखी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह तहनाल ने किया और पूर्व सरपंच महावीर सिंह राणावत ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES