भीलवाड़ा । भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाइवे पर रूपाहेली भट्टे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमे एनएचएआई की लापरवाही सामने आई है । बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंद दिया हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है । वही घटना से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगो ने हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। इस दौरान गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए । जानकारी के अनुसार गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में रूपाहेली भट्टे के पास अचानक गड्ढे में बाइक जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया । हादसे में बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पार पहुंची । घायल पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया वही घटना से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगो ने हाइवे पर जाम लगा दिया और शव के साथ प्रदर्शन किया और एनएचएआई पर आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की । दंपती की पहचान अरविंद शर्मा और विजय लक्ष्मी के रूप में हुई । शनिवार को पति पत्नी दोनो भीलवाड़ा में किसी परिचित के यहां शादी समारोह में जा रहे थे । नेशनल हाइवे पर पेच वर्क का काम चल रहा है लेकिन उसे अधूरा छोड़ा हुआ है । इस दौरान गड्ढे में बाइक के जाने से संतुलन बिगड़ गया और दंपत्ति बाइक सहित जमीन पर गिर गए इस बीच पीछे से आए ट्रक ने दोनो को रौंद दिया दोनो ट्रक के पिछले टायर के नीचे दब गए । वही गुलाबपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से समझाइश कर मामले को शांत किया और उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया । इस दरमियान हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया । मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


