Homeस्मार्ट हलचलNHAI , स्वतंत्र अभियंताओं की टीम उतरी सड़को के हाल जानने

NHAI , स्वतंत्र अभियंताओं की टीम उतरी सड़को के हाल जानने

रायला (लकी शर्मा) गुलाबपुरा -चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 48 पर NHAI व NHAI के स्वतंत्र अभियंताओं की टीम ने हाइवे की सड़कों के साथ ही अन्य हाइवे से जुड़ी सुविधाओं के हाल जानने के लिए सड़कों पर उतरे है।

NHAI के स्वतंत्र अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा की कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय चैनल में जिस प्रकार से भीलवाड़ा से गुलाबपुरा क्षेत्र में आ रही सड़को के हालात को बुरा बताया है पर जांच करने में पाया गया ख़बर में वीडियो , NH -48 गुलाबपुरा से चित्तौड़ खंड के न होकर किसी और अन्य जगह के पाए गए है ।
ऐसे में NHAI PD हरीश चंद्र के निर्देश पर स्वतंत्र अभियंता की टीम 125 किलो मीटर गुलाबपुरा से चितौड़गढ़ खंड में सड़क के हालात जानने निकला , पर खबर में बताए हुलिए अनुसार इस प्रकार की कोई किसी कमी देखने को नही मिली है।
NHAI के स्वतंत्र अभियंता ने अवगत करवाया कि नेशनल हाईवे की सड़कों पर कुछ समय पहले बारिश के समय हुए गड्डो को भी तुरंत सही करवाया है।वही हाइवे व सर्विस रॉड पर आने वाली होटल / ढाबे / पेट्रोल पंप जिन्होंने हाइवे का प्रयोग करने वाले आम वाहन चालकों की सुरक्षा को ताक पर रखकर केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए हाईवे ऐवम सर्विस रोड के बीच लगी जालियों को काट और ड्रेन को मिट्टी से भरकर कर अवैध रास्ते बना रखे थे । जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते थे उनको भी अभियान चलाकर बंद करवाया है । हाईवे पर घूमती आवारा गायों के गले मे रेडियम रिबिन भी लगाए जिससे हादसों में भी कमी आएगी । नेशनल हाईवे पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है , को हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा नियमित रूप से ऐसा करने को मना किया जाता है एवम इस पर रोक लगाने हेतु । यातायात विभाग ( जिला प्रशासन) की मदद से अवैध पार्किंग करने वाले ट्रकों के चालान बनवाए जाते हैं ।
NHAI के स्वतंत्र अभियंता ने अवगत करवाया कि गांव वालों / आम नागरिकों की ओर से गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ तक एनएच-48 हाइवे के संबंध में न कोई शिकायत प्राप्त हुई है न लंबित है । साथ ही NHAI के ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायत का निस्तारण भी जल्द करवाया जाता है। वर्तमान में इस पर कोई शिकायत लंबित नहीं है ।
NHAI के स्वतंत्र अभियंता ने अवगत करवाया कि PD हरीश चंद्र के निर्देशन में स्वतंत्र अभियंता के इंजीनियर प्रतिदिन / प्रतिसप्ताह/ प्रतिमाह हाईवे का निरीक्षण करते है एवम, दुर्घटनाओं में टूटे फेंसिंग, साइन बोर्ड, MBCB , रोड मार्किंग,हाईवे पर अन्य किसी भी प्रकार की कमी को रियायतग्राही को, बताया जाता है । रियायतग्राही की मेंटेनेंस टीम उन्हें नियत समयावधि के अंदर ठीक करती है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES