Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएनएचआई ने हाईवे से हटाए अतिक्रमण, होटल वालो पर दिखाई मेहरबानी

एनएचआई ने हाईवे से हटाए अतिक्रमण, होटल वालो पर दिखाई मेहरबानी

एनएचआई ने हाईवे से हटाए अतिक्रमण, होटल वालो पर दिखाई मेहरबानी

जनता बोली:- नियम विरुद्ध हुये निर्माणों पर कार्यवाही से क्यो कतराते है अधिकारी?

बून्दी। नेशनल हाईवे 52 पर अवैध रूप से होटल, ढाबे और गुमटियां बनाकर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर एनएचआई द्वारा जेसीबी चलाकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। हालांकि जो होटल हाइवे के किनारे नियमो की अवहेलना कर बनाये गए है उन्हें अधिकारी नजर अंदाज करते हुए निकल गए। वहां जेसीबी चलाने के बजाय अधिकारी उन्हें नियमो का पाठ पढ़ाते नजर आये। कार्यवाही का हड़कंप केवल छोटे और अस्थाई अतिक्रमियों में मचा रहा। जबकि कई होटल और दुकाने जो हाइवे पर बने हुए है वह नियम विरुद्ध है। मौके पर पहुँचे मीडिया कर्मियों से बात करते हुए लोगो ने बताया कि पिछले कई सालों से एनएचआई के अधिकारी सोये हुए थे। जिन्हें सड़क के किनारे हो रहे निर्माण नजर नही आ रहें थे। अब जैसे ही सरकार बदली तो दिखावे के लिए जेसीबी लेकर कार्यवाही करने निकल पड़े है। कुछ लोगो का कहना था कि एनएचआई और नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत और अनदेखी के कारण ही हाइवे किनारे नित नए निर्माण जन्म ले रहे है। इनमे अधिकांश के पास ना तो एनएचआई की एनओसी है और ना ही नगर परिषद या सम्बंधित पंचायत की निर्माण स्वीकृति जिस के आधार पर निर्माण करवाया जा सके।

अवैध कट पर नही ध्यान, कई हो चुके हादसे

एनएचआई अधिकारियों की अनदेखी के चलते हाइवे 52 पर कई जगह होटल और ढाबा संचालको ने अवैध रूप से डिवाइडर को तोड़कर कट बनाये हुए है। जिससे आये दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। अगर एनएचआई अधिकारी इस पर भी ध्यान दे तो लोगो को अकाल मौत से बचाया जा सकता है। हाइवे पर बल्लोप से पेच की बावड़ी तक लोगो ने अपनी सहूलियत के हिसाब से कट बना रखे है।

क्या कहते है एनएचआई के अधिकारी

एनएचआई के अधिकारी गोविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइवे से 30 मीटर के दायरे में जितने भी ढाबे, केबिन और अस्थाई अतिक्रमण लोगो द्वारा किए गए थे उन्हें जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि हाईवे रोड से 30 मीटर के अंदर जो भी होटल और अन्य पक्के निर्माण कार्य हुए हैं उनके सभी संचालकों और मालिकों को भी नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि रामगंज बालाजी से सिलोर पुलिया तक जितने भी अवैध अस्थाई निर्माण हाइवे सड़क परिधि में किए गए थे उन्हें ध्वस्त किया गया है। कुछ होटल वालो को भी नोटिस दिया गया है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES