सरकार की नि:शुल्क सेवाओं से निचले तबके के लोगो को मिल रही राहत–प्रभारी कुलदीप सिंह
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)नि:शुल्क परामर्श जांच एवं शिकित्सा शिविर का आयोजन राबाउमावि खामोर में आयोजित हुआ।शिविर में पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बैंदला उदयपुर द्वारा निःशुल्क जांच एवं परामर्श सेवाएं दी जिसमे आंख,नाक एवं कान,हड्डी,पेट,खुजली,चर्मरोग,दंत रोग,मोतियाबिंद, आंखो में पानी आना, स्त्री रोग संबंधित 90 मरीजों को देखा गया।शिविर में गंभीर एवम ऑपरेशन सहित अन्य विशेष जांच के लिए 15 मरीज को हॉस्पिटल के वाहन से उदयपुर हॉस्पिटल ले जाया गया।शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह तंवर ने बताया की सरकार निचले तबके तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नि:,शुल्क शिविर का आयोजन करती हैं इसमें सभी प्रकार की जांचे, दवाइया और लाना ले जाना निशुल्क होता है।आमजन को इन शिविर का लाभ उठाना चाहिए।शिविर का आयोजन भगत सिंह मित्र मंडल खामोर द्वारा करवाया गया।तथा जाट कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन एवं मेवाड़ जाट महासभा के सयुक्त तत्वधान में शिविर का आयोजन किया गया।पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर की टीम में महेंद्र सिंह चुंडावत,डॉ: कर्ण मेनारिया,डॉ:मधुसूदन
डॉ:अदनान,गणपत सिंह,रतन सिंह,कन्हैया लाल, भेरू लाल डांगी शामिल थे वही आयोजन समिति में गजराज गोस्वामी,दीपक सिंह,जीवराज साहू,धर्मराज जाट,नारायण जाट,राकेश साहू,अमन जोशी, रामा कुम्हार सहित कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।