कलमोदिया में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार
हरनावदाशाहजी.स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के ग्राम कलमोदिया में स्टार क्रिकेट क्लब की और से खेल मैदान में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। क्रिकेट क्लब के जुल्फिकार उर्फ नैना भाई ने बताया कि नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर तैयारी पूर्ण हो गई है। क्षेत्र की क्रिकेट टीमें नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। अरबाज खान ने बताया कि ग्राम कलमोदिया में प्रथम नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने पर ग्रामीणों सहित खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है। इस नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मैच देखने के लिए खेलप्रेमियों की भीड़ उमड़ेगी।













