ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/गिलूंड के पास स्थित रुण्डेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ एव साथ ही वहाँ का दानपात्र भी खोला गया जिससे 8250 रुपये की भेंट राशि प्राप्त हुई।पूर्व सरपंच एव मेवाड़ प्रयाग रुण्डेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष हेमराज भोई ने बताया कि गिलुण्ड गांव मे मेवाड़ प्रयाग रुण्डेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर रात्रि जागरण कार्यक्रम, विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया जिन्हें खीर प्रसाद वितरण किया गया, इस अवसर पर मंदिर पर विशेष विधुत सज्जा की गई।
हर साल की भांति इस वर्ष भी आयोजित हुए इस विशाल आयोजन में गिलुण्ड, फाचर सोलंकी, माता जी की ओरड़ी, भाटियों का खेड़ा, ऊंखलिया, पुरानी सरथल, नई सरथल, मेड़ी का खेड़ा आदि गांवों से बड़ी संख्या मे श्रृद्धालुओं ने भाग लिया।